भागलपुर, सितम्बर 29 -- सुल्तानगंज में जदयू युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन जदयू युवा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने किया। प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि बिहार में उन्नति की सरकार है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को दलदल से निकालकर विकसित बिहार बनाया। अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी। एनडीए का जो भी उम्मीदवार होगा, उसकी जीत सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...