लखीसराय, सितम्बर 15 -- चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में जदयू कार्यकर्त्ता के घर से झंडा उताकर मनचले युवक द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला प्रकाश में आया है। झंडा जलाने को लेकर महुलिया निवासी जदयू कार्यकर्त्ता दुलारचन यादव द्वारा चानन थाना में गांव के ही तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया गया। दुलारचन यादव द्वारा दिए आवदेन में कहा गया कि 12 सितंबर के दिन में दस बजे गांव के ही अधिक यादव, बबलू यादव, प्रदीप साव, पंकज यादव एवं मेरे घर पर जदयू का झंडा लगा हुआ था, तभी गांव के ही दबंग व्यक्ति के इषारे पर गांव के ही सुरेन्द्र यादव के पुत्र पंकज यादव, साधु यादव के पुत्र गोलू कुमार, मुसहरू यादव के पुत्र दिलखुश कुमार द्वारा पार्टी के झंडा को उतारकर पेट्रोल छींटकर आग के हवाले कर दिया, एवं वीडीओ बनाकर कई सोशल मीडिया ग्रुप में भ...