लखीसराय, अप्रैल 17 -- लखीसराय, हि.प्र.। शहर के वार्ड संख्या दो इंग्लिश मुहल्ला न 80 के निकट स्थित सामुदायिक सह विवाह भवन में गुरुवार को अतिपिछड़ा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कर्पूरी जागरूकता रथ के साथ शामिल होंगे। नगर परिषद उपसभापति सह जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिव शंकर राम ने बताया कि पूर्व सांसद कर्पूरी रथ के माध्यम से पूरे राज्य में अतिपिछड़ा समाज के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस दौरान विभिन्न स्थान पर अति पिछड़ा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर समाज का फीडबैक ले रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर पूर्व सांसद कर्पूरी रथ सहित गुरुवार को लखीसराय एवं विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन के लिए शामिल...