पटना, सितम्बर 21 -- जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती मनाई गई। मौके पर पार्टी नेताओं ने भोला पासवान शास्त्री के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्शों और बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, समेत चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, डॉ. अमरदीप, विनीता स्टेफी पासवान, महेश पासवान, विजय चौधरी पासवान, चंद्रकिशोर प्रसाद, ओम प्रकाश पासवान, जार्ज मांझी, जितेंद्र चंद्रवंशी, मधु कुमारी, महेश दास, अजित पासवान, अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार पटेल समेत अनेक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भोला पासवान श...