पटना, फरवरी 17 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में करीब 15 मिनट तक रुके और वहां मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वह कर्पूरी सभागार भी गये। मुख्यमंत्री ने पार्टी दफ्तर में उपस्थित नेताओं-कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम भी पूछा। बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक सीएम के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सभी अचंभित थे। इस दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद संजय गांधी, ललन सर्राफ, पार्टी नेता छोटू सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा, धीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...