बेगुसराय, जुलाई 8 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा साईकिल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में निकाली गई इस जागरूकता रैली के माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, विकाश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर वर्मा, रमेश कुमार राणा, दिलदार हुसैन, रंजीत पासवान, मो. अखलाक, कुंदन झा, विनोद कुमार, रामपदारथ महतो आदि शामिल हुए। यह साईकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से निकाली गई जो बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 मुख्य पथ होकर तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर, सागी चौक तक गई। पुनः इसी पथ से प्रखंड मुख्याल...