बेगुसराय, जून 25 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। जनता दल यू के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मेघौल एवं दौलतपुर पंचायत में बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान चलाया गया। दौलतपुर पंचायत में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष लालबाबू महतो ने की। जबकि मेघौल पंचायत में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने कहा कि नितीश सरकार के कार्यकाल में बिहार में चहुमुखी विकास का कार्य हुआ है। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल नें कहा कि सुशासन की सरकार में गरीबों, पिछड़ों को उनका हक मिला है। पूर्व मंत्री मंजू वर्मा नें पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जन जागरण अभियान...