घाटशिला, मई 25 -- पोटका, संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी अजजा मोर्चा झारखंड सरकार द्वारा घोषित नई शराब नीति का विरोध करता है। यह बातें मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया ने कही। उन्होंने कहा कि 21 मई को टीएसी की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं टीएसी सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि आदिवासी बहुल गांव में ग्राम प्रधान के सहमति से शराब दुकान खोला जायेगा। शराब दुकान खोलने का निर्णय बिल्कुल गलत एवं शर्मनाक निर्णय है। इस गलत निर्णय का जदयू अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला कमेटी घोर निन्दा करती है। इस गलत शराब नीति के विरोध में दिनांक 26 मई को उपायुक्त कार्यालय में माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम डीसी महोदय को विरोध पत्र सौंपा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...