गया, जुलाई 18 -- जदयू: 125 यूनिट मुफ्त बिजली ऐतिहासिक योजना गया जी, प्रधान संवाददाता हर महीने 125 यूनिट फ्री बिजली देने पर जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। शुक्रवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने 125 यूनिट फ्री बिजली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बिहारवासियों के लिए स्वागतयोग्य है। स्पेशल कैबिनेट के लाकर इसे पास करवाकर बिहार की जनता को लाभ देने से सभी में खुशी का माहौल है। जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर नीतीश सरकार ने अपने विकास का एकबार फिर से परिचय दिया है। इससे आमलोगों को आर्थिक राहत और उनके विकास में बेहतर पहल कहा जा सकता है। यह ऐतिहासिक योजना की शुरुआत है। यह कदम न केवल आम लोगों को आर्थिक राहत देगा, बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण ...