दरभंगा, अगस्त 14 -- केवटी। नवोदय विद्यालय के छात्र जतिन की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच तथा दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने बुधवार शाम रोषपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी ने जतिन हत्यारे को फांसी दो, कातिलों को छोड़ोगे तो खून के आंसू रोओगे आदि नारे लगाते हुए विद्यालय और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। मार्च केवटी चौक स्थित दरभंगा के प्रथम सांसद श्रीनारायण दास के प्रतिमा स्थल से उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रखंड मुख्यालय तक निकाला गया। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय की आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच तथा दोषियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का धरना ...