दरभंगा, जुलाई 9 -- केवटी। नवोदय विद्यालय के छात्रावास में आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की मौत की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर मृतक के गांव रनवे पुरानी टोला सहित संपूर्ण केवटी पंचायत में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर मानो पहाड़ टूटकर गिर पड़ा हो। इस घटना से रनवे पुरानी टोला गांव निवासी व केवटी पंचायत की मुखिया रूबी देवी व पिता संतोष कुमार साह, दादा बद्री नारायण साह, दादी फूलो देवी तथा चाचा-चाची व अन्य परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल बना हुआ है। मां रूबी देवी यह कहकर बेहोश हो रही थी कि कहां छोड़ि क गेलही रे हमर दुलरुआ छोटका बेटा। रूबी देवी व पिता संतोष के दिल दहला देने वाले क्रन्दन और चीत्कार से बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष अपने आंसू पोछते हुए ढाढस बंधा रहे थे। माहौल काफी गमगीन झा। जतिन गौतम दो ...