दरभंगा, सितम्बर 1 -- केवटी। नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के 12 वर्षीय छात्र जतिन गौतम की मौत की जांच को लेकर असंतुष्ट तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषी पर अभी तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर रविवार को रनवे रामेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में गत आठ जुलाई को विद्यालय के अरावली जूनियर बालक छात्रावास में जतिन गौतम की संदिग्ध स्थिति में पंखे से लटके मिले शव घटना की संतोषप्रद जांच नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। जतिन की मां मुखिया रूबी कुमारी, पिता संतोष कुमार साह तथा परिजनों ने बैठक के दौरान सभी के समक्ष अपनी पीड़ा बताते हुए जिलास्तरीय तीन सदस्यीय जांच टीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच के दौरान विद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य तथा हाउस मास्टर से भी अभी तक पूछताछ नहीं हुई है। जांच के लिए एसआई का भ...