हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मंडी से तीनपानी तक सड़क से पेड़ों की जड़ें हटाने के बाद गड्ढों को भरना जिम्मेदार विभाग भूल गया। गड्ढों को भरने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन कर समाधान करने की मांग की। साथ ही जल्द समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने को चेताया। सड़क चौड़ीकरण के लिए बरेली रोड में दशकों पुराने पेड़ों को हटाने के साथ इनकी जड़ों को वैसे ही छोड़ दिया गया। दो माह पहले स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद इन्हें भी हटा दिया गया। वहीं अभी तक यहां बने गड्ढे नहीं भरे जा सके। जिसके विरोध में तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने प्रदर्शन कर बरसात से पहले गड्ढों को भरने की मांग की। आश्वासन के बाद भी प्रशासनिक और लोनिवि के अधिकारी गड्ढे भरने की कार्रवाई नहीं कर रहे। जो लोगों के खतरा बने हैं। उन्होंने जल्द समाधान नहीं करने पर अन...