पाकुड़, अगस्त 8 -- महेशपुर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 में जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की सहायता से विभिन्न औषधीय गुणों वाले पौधों को विद्यालय स्थित हर्बल गार्डन में लगाया गया। कार्यक्रम के संचालक संजय कुमार ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों वाले पौधों के महत्व तथा गुणों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य राकेश कुमार उपस्थित थे। विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने भी बच्चों को औषधीय गुणों वाले पौधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अपने-अपने घरों में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार गौर, अजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...