अलीगढ़, नवम्बर 24 -- रोडवेज बस में शार्ट सर्किट से हड़कंप, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी में रविवार की शाम अलीगढ़-पलवल मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सवारियों से खचाखच भरी एक रोडवेज बस में अचानक धुआं उठने लगा। बुद्ध विहार डिपो की इस सीएनजी बस में हुए शार्ट सर्किट ने करीब 50 यात्रियों की जान सांसत में डाल दी। गनीमत यह रही कि चालक और स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बताते चले कि रविवार शाम करीब सवा छह बजे अलीगढ़ से बल्लभगढ़ की ओर जा रही बुद्ध विहार डिपो की बस जैसे ही जट्टारी कस्बे में पालीवाल हॉस्पिटल के पास पहुंची, अचानक उसमें शार्ट सर्किट हुआ और बस के भीतर से गहरा धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क पर चल ...