अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- जट्टारी में ताबड़तोड़ फायरिंग गांव हरसुख की नगलिया में शनिवार देर शाम दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी में निकटवर्ती गांव हरसुख की नगलिया में शनिवार की बीती देर शाम को दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, ईंट-पत्थर व ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, दोनों पक्षों से दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताते चले कि बीती देर शाम को कस्बा जट्टारी के निकटवर्ती गांव हरसुख की नगलिया में दो पक्षों में मारपीट, ईंट-पत्थर व फायरिंग का वायरल वीडियो प्रकाश में आया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हों चुके थे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार शान्ति देवी पत्नी जुगेन्द्र सिह निवासी हरसुख की नगलिया ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र ...