प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल में आर्थो विभाग के डॉक्टरों ने मंगलवार को एक जटिल ऑपरेशन कर युवक के विकृत पैर को सही किया। चित्रकूट के रहने वाले 25 वर्षीय अंकित के पैर में वाल्गस, एबडक्टेड और प्रोनेटेड की गंभीर विकृति थी। जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने ट्रिपल आर्थ्रोडेसिस तकनीक से ऑपरेशन कर पैर की विकृति को सही किया। ऑपरेशन में पैर के तीन जोड़ों को स्थायी रूप से जोड़ा गया, जिससे पैर की स्थिरता और चलने की क्षमता बहाल हो सके। ऑपरेशन का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार ने किया, जिनके साथ डॉ. सैफ और डॉ. मागध (जूनियर रेज़िडेंट) शामिल रहे। मरीज को सुरक्षित एनेस्थीसिया देने की जिम्मेदारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल सिंह और जूनियर रेज़िडेंट डॉ. सुभी ने निभाई। डॉ. वीके पांडेय ने टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस...