पलामू, अगस्त 6 -- मेदिनीनगर। पलामू के एमआरएमसीएच के सर्जरी विभाग ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के मलद्वार से चाकू निकाला। डॉक्टरों के अनुसार व्यक्ति ने खुद से ही मलद्वार में चाकू डाल लिया था। उसके पश्चात वह बेचैन था। व्यक्ति का हालात बहुत मुश्किल था। सर्जरी विभाग ने विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय के नेतृत्व में सभी सहयोगियों के सहयोग से इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा ऑपरेशन के बाद स्थिति में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...