आगरा, जनवरी 16 -- नगर निगम ने लोहामंडी क्षेत्र के जटपुरा मोहल्ले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नालियों और सार्वजनिक भूमि पर बने निर्माणों पर लाल निशान लगाए हैं। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, नालियों पर अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में नियमित सफाई कार्य बाधित हो रहा है, जिससे जलभराव और गंदगी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जटपुरा मोहल्ले में सड़क और नालियों के निर्माण की योजना प्रस्तावित है, लेकिन अवैध कब्जों के चलते विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण चिह्नित किए और संबंधित भवनों व दुकानों पर लाल निशान लगाए। नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे दो दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नियमानुसार निगम द्वारा बलपूर्वक ...