गाजीपुर, अगस्त 1 -- नंदगंज। शहीद स्मारक स्कूल के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश इंदौर हाई कोर्ट के जज प्रेम नारायण सिंह ने नीम के पौधे का रोपण किया। इस मौके पर कहा कि जिस तरह मानव के लिए सांसों की जरूरत है। उसी प्रकार धरती के लिए पौधे की जरूरत है। इसमें आम, नीम, आंवला, अशोक का पौधा लगाया गया। इसके सुरक्षा के लिए ट्रिगार्ड भी लगाए गए। इस मौके पर अरुण सिंह पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव, शिव प्रसाद सिंह, राजेश सिंह, प्रशांत सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, उपेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...