फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। फरीदाबाद के एक जज के बावर्ची के साथ ऑटो में सवार बदमाशों ने चाकू गर्दन पर लगाकर हजारों रुपये नकद, घड़ी और मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने मोबाइल के जरिए उसके खाते से आठ हजार रुपये भी निकाल लिए। बावर्ची अपने घर जाने के लिए स्टेशन पर जा रहा था। जिला करनाल के असंध निवासी धर्म सिंह ने बताया कि वह फरीदाबाद में एक जज का बावर्ची है। 25 सितंबर को भोर में करीब 2.30 बजे नीलम से ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन की ओर जाने के लिए एक ऑटो लिया। उसमें चालक के अलावा एक अन्य युवक सवार था। रेलवे स्टेशन से पहले ही ऑटो चालक ने सुनसान जगह पर ऑटो मोड लिया। शोर मचाने पर ऑटो सवार ने गर्दन पर चाकू रखकर चुपचाप बैठने के लिए बोला। आरोपी उससे एक बैग में रखा सामान, घड़ी, एक कड़ा, 1100 रुपये नकद, मोबाइल फोन और फोन में मोबाइल एसबीआई खाते से आठ ...