हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी। दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी में बार एसोसिएशन की बार निधि एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से बनाए गए टिनशेड, मुख्य न्यायालय भवन में लगी लिफ्ट और एसी का उद्घाटन उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने किया। यहां जिला जज सुबीर कुमार, प्रथम अपर जिला जज हल्द्वानी कंवर अमनिन्दर सिंह, द्वितीय अपर जिला जज नीलम रात्रा भी मौजूद रहीं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पंत ने कहा कि टिनशेड निर्माण से सभी अधिवक्ताओं को धूप, बरसात में कार्य करने में सुविधा होगी। यहां कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहन सिंह बिष्ट ने किया। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील पुण्डीर, भगवती पडलिया, योगेश चन्द्र लोहनी, आदित्य कुमार, योगेन्द्र कुमार पाठक, आरपी पाण्डे, हरेन्द्र सिंह पडियार, लोकेश राज चौधरी, मोहित पाण्डेय, पंकज कम्टयाल, नीलू शर्मा आदि रहे।...