मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर,संवाददाता। विद्युत विभाग की ओर से अपने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया गया बिजली राहत याोजना-2025 (ओटीएस) का लाभ शतप्रतिशत उपभोक्ताओं तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने के लिए एड़ीचोटी एक कर दिया गया है। हालांकि ओटीएस एक दिसंबर से शुरू होकर तीन चरणों में 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस बीच छह दिनों तक पंप्लेट,बैनर के साथ ही उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज करने के अलावा डोर-टू-डोर संपर्क करने की भी रणनीति बनाई है। डोर-टू-डोर उपभोक्ताओं से संपर्क करने के लिए टीम बनाकर फील्ड में उतार दिया गया है। यही नहीं बिजली राहत योजना को सफल बनाने के लिए डीएम पवन कुमार गंगवार ने भी बैठक कर बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। साथ ही हर उपभोक्ता के घर में स्मार्ट मीटर भी लाने के निर्देश दिए हैं। मिर्जापुर ...