विकासनगर, अगस्त 7 -- गुरुवार दोपहर को एक बार फिर जजरेड पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण कालसी-चकराता मार्ग पर यातायात दो घंटे तक बाधित रहा। मलबा गिरते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोनिवि ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर दो घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को साफ किया और यातायात पुनः सुचारु किया। गौरतलब है कि जजरेड क्षेत्र में लगातार मलबा गिरने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे यह मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। वहीं, बुधवार रात की बारिश के चलते त्यूणी तहसील के कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी बंद हो गई थीं। दारागाड़-कथियान मोटर मार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर गिरने से कई गांवों-जैसे कथियान, डागूठा, हरटाड़, छजाड़, भूनाड़, सारनी, किस्टूड, निमगा, केराड़ आदि-के लोग सुबह समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुं...