हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के क्रम में आज सिंथिया स्कूल जजफॉर्म बस्ती में विजयादशमी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम शस्त्र पूजन के साथ प्रारम्भ किया गया। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक ने संघ के सौ वर्ष के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अवधि में स्वयंसेवकों ने बहुत उतार चढ़ाव देखे फिर भी वह अपने राष्ट्र प्रथम के उद्देश्य पर अडिग रहे। जिला प्रचारक जितेंद्र ने समाज से मतांतरण, जातीय संघर्ष, नशा आदि के खिलाफ डटकर खड़े रहने का आह्वान किया। विश्व कल्याण के लिए हिंदू समाज का शक्तिशाली होना आवश्यक है। इस मौके पर उपनगर कार्यवाह नितिन, नगर प्रचार प्रमुख डॉ. नवीन शर्मा, बस्ती प्रमुख भाष्कर लोहनी, शाखा कार्यवाह शेखरानंद पांडे, बिसम्बर कांडपाल, पूरन जोशी, हेम अवस्थी, उमेश बिनवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दु...