जौनपुर, मई 15 -- बोले आजमगढ़ : चिह्नित किए जाएं अपात्र, कोटेदारों के व्यवहार में सुधार होना आवश्यक जिले में राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। इसके बाद भी अब तक अपात्र लोगों के राशनकार्ड निरस्त नहीं हो सके हैं। पात्र कार्डधारकों का कहना है कि अब भी सैकड़ों लोग फर्जी ढंग से राशन उठा रहे हैं। वहीं, पात्र गरीबों को कार्ड बनवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ई-केवाईसी के नाम पर कई लोगों के नाम कार्ड से गायब हो जाते हैं। कोटेदारों का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। वे ऑनलाइन औपचारिकता के नाम पर घंटों खड़ा कराते हैं। कई कोटेदार कम राशन देते हैं। शहर के कर्बला मैदान में 'हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में कार्डधारकों ने राशन लेने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। भीम गोंड ने बताया कि कोटेदार की सूचना पर वह राशन लेने दुकान पर पहुंचते हैं। वहां राश...