लखनऊ, सितम्बर 14 -- मड़ियांव के निजी अस्पताल में नवजात और महिला की हुई मौत परिवारीजनों के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कमेटी गठित की लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव के आईआईएम रोड स्थित निजी अस्पताल में सिजेरियन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। निजी अस्पताल पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय डॉक्टरों की जांच कमेटी गठित की है, जो मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सीतापुर सिधौली निवासी शाहिद की पत्नी जन्नतुन निशां (28) छह माह की गर्भवती का सिजेरियन आईआईएम रोड स्थित निजी अस्पताल में हुआ था। पति शाहिद और परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि झटके आने की शिकायत पर निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल संचालक और डॉक्टरों ने गर्भवती का सिजेरियन कर दिया, जिससे प्रीमे...