सीतामढ़ी, अगस्त 17 -- सीतामढ़ी । शहर के डुमरा रोड़ नाहर चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से डिलेवरी के दौरान शनिवार को जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजन लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रानी कुमारी के रूप मे की गयी है। मृतका के भैंसुर पवन साह ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर रानी कुमारी को भर्ती किया गया था। आरोप लगाया कि इलाज के दौरान सूई देने के बाद एका एक मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। थोड़ी ही देर बाद दोनों की मौत हो गयी। हंगामा के बाद चिकित्सक एवं कर्मी मौके से फरार हो गए। मौके पर डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद वरीय पदाधिकारी के पहल पर लोग शांत हुए। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार...