बागपत, मार्च 3 -- महिला गर्भवती हैं और उसका प्रसव होने वाला है, तो पहले से तैयारियां करके रखिएगा। ऐसे में प्रसव पोटली बहुत मददगार रहती है। इसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशाओं ने करीब एक हजार प्रसव पोटलियां बनाई हैं। जिन्हें जरूरतमंदों को बांटा जाएगा। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बढ़ावा दिया जा रहा है। जन्म योजना और पोटली बनाने पर जोर है। अस्पताल में प्रसव सबसे सुरक्षित है, इसलिए पहले से ही आशा कार्यकर्ता जन्म योजना और प्रसव पोटली तैयार कराती है। गर्भवती का पंजीकरण होता है, डाक्टर सभी जांच करते हैं। इसके बाद एएनएम और आशा तैयारी शुरू कर देते हैं। छठवें महीने में पोटली तैयार कर ली जाती है। गर्भवती और उसके परिवार को इसकी जानकारी दी जाती है। प्रसव का दिन करीब आने पर एक झोले में म...