जहानाबाद, जून 12 -- करपी, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में प्रसव करवाने वाली प्रत्येक महिला को जच्चा बच्चा किट दिया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम 9 जून से शुरू किया गया है। इसके तहत अस्पताल में प्रसव करवाने वाली प्रत्येक महिला को जच्चा बच्चा किट प्रदान किया जा रहा है। इस किट में दवा, उचित सलाह, दलिया, खिचड़ी एवं खीर बनाने की सामग्री है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव की हर संभव व्यवस्था की गई है। किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के हिसाब से प्रसव के लिए आने वाली महिला मरीज को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इ...