बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- जच्चा और बच्चा को लगवाएं समय पर सभी टीके टीकाकरण रिपोर्ट को पोर्टल पर करें अपलोड सदर अस्पताल में कार्यशाला में दी गयी तकनीकी जानकारी फोटो : सदर ट्रेनिंग : सदर अस्पताल में शनिवार को एमसीपी कार्यशाला में स्वास्थ्यकर्मियों को तकनीकी जानकारी देते जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जच्चा और बच्चा का शुरू से ही पूरा ख्याल रखें। खासकर सभी टीका उन्हें समय पर लगाएं। इससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सभी टीका लगने पर बच्चों का गलघोंटु, पोलियो, हेपेटाइटिस, खसरा समेत 12 तरह की गंभीर रोगों से बचाव होता है। उन्हें ये टीका समय पर लगने चाहिए। साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। ताकि, आप जो काम करें, वो दिखे। सदर अस्पताल में शनिवार को एमसीपी (मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन) कार...