मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने एक पंचायत कार्यकारिणी युवा प्रदेश प्रभारी हसीर चौधरी के आवास पर की। किसानो ने बताया कि जनपद मे तीन टोल है लेकिन सबसे ज्यादा जग्गाहैडी टोल प्लाजा पर किसानो और आमजन के साथ बदसलूकी कि जाती है। चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि ऐसी ही घटना हमारे नगर उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र के साथ उसके परिवार के साथ भी 10 दिसंबर में हुई। जिसके चलते संगठन मे भारी रोष है। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को जाग्गाहेडी टोल पर महापंचायत की जाएगी। उन्होंने कडे शब्दों मे कहा है कि जो टोल कर्मी हमारी बहू बेटी और बहनो के साथ बदसलूकी करेगा तो उनके हम तल्वे नीले करने काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...