वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट पुलिस ने शुक्रवार को अर्दली बाजार में बेसमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। गिरफ्तार संचालक पवन चौबे पहले भी लंका के सामनेघाट में धंधा करवाता था। तब भी वह जेल गया था। पुलिस की निगाह में आने के बाद उसने जगह बदल लिया था। पूछताछ में बताया कि करीब एक माह से वह बेसमेंट में किराये पर कमरे लेकर जिस्मफरोशी का काला कारोबार करा रहा था। वाराणसी और आसपास की जिलों की लड़कियों को इस धंधे में शामिल करता था। कस्टमर से एक से दो हजार रुपये लेता था। जिसका आधा हिस्सा लड़कियों के देता था। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सामनेघाट निवासी पवन चौबे को वर्ष 2023 में लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था। बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पवन चौबे और चौबेपुर के गौरा निवासी आजाद प्रजापति को शनि...