बदायूं, जून 22 -- बिल्सी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के एनए इंटर कालेज में योगाचार्य ओमेंद्र सिंह ने लोगों को योग का महत्व समझाया। योग दिवस पर विधायक हरीश शाक्य, लोकेश बाबू, राहुल शर्मा, अजय प्रताप सिंह, आदित्य माहेश्वरी समेत सैकड़ लोग शामिल रहे। बांस बरौलिया में ऋषि आश्रम शुभ सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में योग दिवस पर सभी वृद्धों को संचालक वेदव्यास शर्मा ने योगा करा कर निरोग रहने के बारे में बताया। वहीं, महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह ने भी छात्रों को योग का महत्व समझाया। इधर,गांव नागरझूना में विवेक राठी एवं अंबियापुर ब्लाक परिसर में बीडीओ शैली गोविल ने योग कर ग्रामीणों को योग का महत्व समझाया। इधर, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सहसवान, बाबा इंटरनेशनल स्कूल में भी योग दिवस समारोह बड़े उत्साह और ...