बहराइच, जून 3 -- तेजवापुर। डॉ.सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर की ओर से ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार पर चेतरा स्थित मंदिर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। संस्था निदेशक पल्लवी शुक्ला ने सुंदरकांड पाठ में पूजा-अर्चना कर हवन किया। छोला, पूड़ी और नुकती का प्रसाद वितरण हुआ। इसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मैनेजर आस्था शुक्ला, सुनिधि शुक्ला, रंजन मिश्रा, शिवेंद्र त्रिपाठी समेत आदि मौजूद रहे। बंजारी मोड़, टिकोरा मोड़, मरौचा, गोसाईगंज, बेडनापुर, चेतरा, रमपुरवा, खैरा बाजार, सिलेमपुर, कोडरी, नौशहरा, डोकरी, जिहुरामाफी, बंधा मोड़, बौंडी, जैतापुर, कोदही समेत विभिन्न स्थानों पर लंगर लगा। इसमें हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...