चाईबासा, सितम्बर 19 -- चाईबासा। शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पानी टंकी के पास टैक्सी चालकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के लिए बड़े पंडाल का निर्माण किया। पंडाल की सजावट भव्य रूप से की गई। पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गयाष इसी तरह को ओवर ब्रिज के पास मोटर गैरेज में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी भक्ति भाव के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...