बागपत, अगस्त 4 -- संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान में लगाए गए 14 विभागों ने इस बार भी अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी के साथ निर्वहन नहीं किया। ऐसे में इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि मच्छर इन विभागों का चक्रव्यूह तोड़ देंगे। बारिश के साथ उनका प्रकोप बढ़ेगा, तो डेंगू-मलेरिया के मरीजों की तादात में और इजाफा होगा। वायरल बुखार पहले से ही घर-घर दस्तक दे चुका है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग अपने आंकड़ों में झोल किए बैठा है। विभाग के रिकार्ड में डेंगू और मलेरिया के मरीज नाममात्र दर्शाएं गए है, जबकि हकीकत में मरीजों की तादाद इससे कहीं अधिक है। जिलेभर में एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। इसी बीच 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चला। अभियान में एक या दो नहीं बल्कि, 14 विभागों की फौज लगाई गई थी। सभी की अलग-अल...