लखीमपुरखीरी, जून 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर साधकों को योगाभ्यास कराया गया। वहीं लोगों ने उत्साह के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर योग किया। योगाचार्यों ने योग से होने वाले फायदे बताए। भारतीय योग संस्थान ने गुरुनानक इंटर कॉलेज के प्रांगण में जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा, नरेश चन्द्र वर्मा, सेवक सिंह आजमानी मौजूद रहे। संचालन अशोक तोलानी ने किया। कमल किशोर बरनवाल ने योगाभ्यास कराया। उधर पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में भारतीय योग संस्थान के जिला मंत्री शिवराम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह सहि...