गाजीपुर, जनवरी 30 -- जमानियां। क्षेत्र के लटिया गांव में होने वाले लटिया महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने निरीक्षण किया। यह महोत्सव हर साल दो फरवरी को आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म अनुयायी शामिल होते हैं। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिसे देखते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जगह-जगह चेक प्वाइंट बनाए जाएं, ताकि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था मजबूत रहे। इसके साथ ही आयोजकों को भी हिदायत दी गई कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने पुलिस विभाग के साथ वैलेंटियर की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दि...