श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जगह जगह तिरंगा रैली निकाली गई। कमांडेन्ट अमरेन्द्र वरुण के नेतृत्व में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय भिनगा से सुबह साइकिल से तिरंगा रैली निकाली गई। रैली एसएसबी कैम्प से प्रारंभ होकर इटवरिया चौराहे पर समाप्त हुई। इस दौरान जवानों ने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की। इसी तरह सिरसिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही में शिक्षक कर्मवीर राणा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। तिरंगे के साथ गांव का भ्रमण कर देशभक्ति का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...