रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर। कल्याणी से सटे इलाकों के अलावा शहर में कई क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव से आवागमन और व्यापार प्रभावित हुआ। मुख्य बाजार, गांधी पार्क, डीडी चौक और मोदी मैदान में जलभराव देखने को मिला। इससे सुबह काम पर जाने वाले और ठेली लगाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार के प्रवेश गेट पर अचानक से पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया और रोजाना इसी रास्ते से काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कत हुई। सुबह जूस, फूलों की दुकान लगाने वाले कारोबारियों का काम ठप पड़ गया। वहीं गांधी पार्क में भी जलभराव की स्थिति रही। पार्क में योगा और टहलने के लिए आने वाले लोगों के कदम भी रुक गए। इसके अलावा डीडी चौक में जलभराव की दिक्कत रही। डीडी चौक के पास से निकलनी वाली बसें पानी के बीच में से गुजरीं, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्क...