सीतापुर, अगस्त 9 -- सीतापुर, संवाददाता। मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पानी भर जाने से जलभराव हो गया। सड़कें तालाब जैसी बन गईं। वहीं कई मोहल्लों में गलियों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की दोपहर तेज मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर बरसात हुई। जिससे नगर पालिका परिसर में भी पानी भरने से तालाब बन गया। साथ ही पालिका गेट के पास जलभराव हो गया। ट्रांसपोर्ट चैराहे के पास बने पेट्रोल पंप पर भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियां हुईं। जबकि ट्रांसपोर्ट चैराहे से बस अडडे तक सड़क के दोनों तरफ जलनिकासी न होने से जलभराव हो गया। जिससे वहां बनी दुकानों में भी पानी भरने लगा। वहीं बस अडडे चैराहे से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार...