भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर। शहर में सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश ने एक तरफ जहां मौसम को सुहाना बनाए रखा है, तो दूसरी तरफ कई इलाके के लोगों के आफत बढ़ा दी है। खासतौर पर भोलानाथ पुल और बौंसी पुल इलाके के लोगों को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह जब लोग अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले तो भोलानाथ पुल अंडरपास में पानी भरा देख अपनी गाड़ियों को घुमा लिया। कई लोग इशाकचक 12 नंबर गुमटी गली में पहुंचे तो वहां जाम पाया। इसके बाद कई लोगों ने जगतपुर और लालूचक की ओर जाने वाली गलियों का सहारा लिया। जिसकी वजह से जहां लोगों को परेशानी हुई तो कई बच्चे अपने स्कूल और कई लोग अपने कार्यालय जाने में लेट भी हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...