मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जगह-जगह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस दल वाहनों के कागजातों की जांच के साथ-साथ चुनावी संवेदनशीलता को देखते हुए डिक्की और अन्य हिस्सों की तलाशी ले रही है। जांच के दौरान वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई भी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने लोगों से अपील किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। वैध...