दरभंगा, जून 16 -- बिरौल। थाना क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को पालन कराने एवं बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की ओर से रविवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम कर रहे थे। इस दौरान पुलिस बिरौल- बेनीपुर मुख्य सड़क के डुमरी मोड़ एवं बिरौल-गंडोल सड़क के हाटी- कोठी चौक पर पांच दर्जन से अधिक वाहन चालकों को सघन तलाशी ली गई। इसमें त्रुटिपूर्ण कागजात एवं नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वाले नौ बाइक चालकों से 9 हजार रुपए जुर्माना वसूली किया गया। जमीन-जायदाद को लेकर मारपीट, कई जख्मी तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के पचुरखी गांव में रविवार को जमीन जायदाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में किशोरी चौपाल, ममता देवी, अंजली कुमारी, भवेस कुमार घायल हो गये। सभी का इलाज स्था...