मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर योग को दैनिक जीवन में उतारने की अपील की। योगाभ्यास भी किया और संदेश दिया कि योग को अपनाकर हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। यह हमें निरोग बनाता है। दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक मुजफ्फरपुर के प्रबंध निदेशक श्रुति चंद्र बोस ने सहकारिता बैंक शाखाओं के सभी कर्मचारियों साथ योगाभ्यास किया और सभी को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शशिभूषण पांडेय, योग प्रशिक्षक डॉ. परमानंद राय और डॉ. शशिभूषण राय मौजूद थे। चित्रगुप्त एसोसिएशन ने मनाया योग दिवस छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर में चित्रगुप्त एसोसिएशन एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। विनय कुमार न...