पूर्णिया, मई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अपराध नियंत्रण के लिए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में ओपी एवं टीओपी का गठन किया है। इसी कड़ी में शहर के भट्ठा बाजार में स्थापित नाका को प्रोन्नत करते हुए वहां भी एक टीओपी बनाई गई। जहां स्थाई तौर पर एसआई रैंक के अधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई। सघन बाजार के कारण भट्टा टीओपी की स्थापना महत्वपूर्ण मानी जाती है। कहीं ना कहीं शहर के इस महत्वपूर्ण बाजार में टीओपी की स्थापना का फायदा भी लोगों को मिला है। परन्तु संसाधन खासकर भवन के अभाव में समाज को सुरक्षा प्रदान करने वाली यह टीओपी खुद असुरक्षित एवं असहज महसूस कर रही है। जगह के अभाव में अब तक यह नाका की तरह ही लखन चौक पर स्थापित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में ही संचालित हो रहा है। मंदिर परिसर में बने शेड में त्रि...