उत्तरकाशी, अप्रैल 26 -- राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संघ एवं पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीटीए तथा पूर्व छात्र परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जगबीर सिंह जयाड़ा को अध्यक्ष, सरदार सिंह को उपाध्यक्ष, डीपी गैरोला को सचिव व जगबीर सिंह जयाड़ा कोषाध्यक्ष तथा सुमन लाल को तकनीकी सलाहकार चुना गया है। वहीं पूर्व छात्र परिषद का गठन करते हुए सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, आशीष पंवार को उपाध्यक्ष, डीपी गैरोला को सचिव, सिद्धि प्रसाद भट्ट को कोषाध्यक्ष, योगेंद्र जयाड़ा को सह सचिव तथा निरीश नौटियाल को तकनीकी सलाहकार बनाया गया। वहीं गिरीराज पंवार, सरदार सिंह, भगवती रतूडी, नवीन जगूड़ी, रोहित रावत व महादेव रावत को कार्यकारिणी सदस्य तथा द्वारिका सेमवाल व उपेंद्र असवाल क...