वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी। वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नृसिंह की जयंती अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में मनाई गई। यहां नृसिंह मंदिर में प्रधान पुजारी राधेश्याम पांडेय ने भगवान के विग्रह का शृंगार कर भक्तों की मौजूदगी में आरती उतारी। मंदिर में विष्णु भजन मंडली दुर्गाकुंड के कलाकारों ने भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी। सोनू तिवारी, दिलीप कुमार मोदनमल आदि ने भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोकभूषण सम्मान प्राप्त डॉ. जयप्रकाश मिश्रा, रामयश मिश्र, हरि सिंह, योगाचार्य विजय प्रकाश मिश्रा, शैलेश तिवारी, काशीनाथ, मीना मिश्रा, रेनू मिश्रा, साधना यादव, शैलेश तिवारी, मुकेश सिंह, अशोक अग्रवाल भक्त रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...