धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वारा का निर्माण कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि धनबाद में रहने वाले सैकड़ों उड़िया परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में जगन्नाथ भक्तों के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है। सभी के सहयोग से 30 साल पुराने इस मंदिर के लिए अब मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मुख्य सड़क से ही मंदिर जाने का रास्ता दिख सकेगा। बताया कि निर्माण कार्य 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान रास्ता अवरुद्ध रहेगा। यहां रहने वाले और मंदिर दर्शन-पूजन करने आने वाले लोग वैकाल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...